logo

क्या भारत World Bank का सबसे बड़ा कर्जदार है? ये सिक्के का एक पहलू है... दूसरा शानदार!

साल 2025 में GDP के मुकाबले सबसे अधिक कर्ज अनुपात वाले टॉप-10 देशों की बात करें, तो इस सूची में जापान शीर्ष पर है. जापान का ऋण जीडीपी अनुपात 248.7% पहुंच गया है, यानी देश का कर्ज उसकी अर्थव्यवस्था के आकार से ढाई गुना से भी ज्यादा है.



भारत तेजी से इंफ्रा पर निवेश कर रहा है.
भारत तेजी से इंफ्रा पर निवेश कर रहा है.
आजतक बिजनेस डेस्क
आजतक बिजनेस डेस्क
नई दिल्ली,
09 अक्टूबर 2025,
अपडेटेड 1:03 PM IST
दुनिया में सबसे तेज आर्थिक तरक्की करने वाले देशों की लिस्ट में भारत सबसे ऊपर है. पिछले कुछ वर्षों में भारत ने जमकर इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश किया है. जिससे भारतीय इकोनॉमी को गति मिली है, उम्मीद है कि जल्द ही भारत दुनिया की चौथा आर्थिक शक्ति बनने वाला है.

इस बीच भारत पर कर्ज को लेकर चर्चा हो रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि भारत सरकार पर विश्व बैंक का कर्ज बढ़ता जा रहा है, और यही कारण है कि भारत 2025 में 'World Bank Debtors List' में शीर्ष पर है. लेकिन ये सिक्के का सिर्फ पहलू है.

0
0 views