logo

फोर्स की हालत यह है जो अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रहे हैं और सरकार कहती है की फोर्स हमारे लिए है आख़िर क्यों??? ऐसे हो रहा है

CISF Unit KhSTPP Kahalgaon

कृपया अवगत कराया जाता है कि बल सं.-091380126 आ./जीडी दीपक कुमार राही दिनांक 13.10.2025 को द्वितीय पारी में समय 1300 बजे से 2100 बजे तक के लिए वॉच टावर -09 पर खाली हाथ कर्तव्य हेतु तैनात किया गया था । दिनांक 13.10.2025 को वॉच टावर -09 में रात्रि पारी कर्तव्य हेतु तैनात आ./जीडी संतोष कुमार उक्त बल सदस्य को रिलिव करने हेतु गया तो तो देखा कि आरक्षक दीपक कुमार राही WT 09 की रेलिंग पर गमच्छा से लटका हुआ था । उसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचनारात्रि पारी में नजदीकी ड्यूटी पोस्ट कूलिंग टॉवर 7 A B men तैनात आरक्षक अजहर अंसारी को दिया उसी समय B शिफ्ट को इकाई लाइन ले जाने वाली बस के बल सदस्यों को भी सूचित किया।तुरंत नियंत्रण कक्ष प्रभारी ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारी, लोकल पुलिस और एम्बुलेंस को दी। तत्काल सभी लोग मौके पर पहुंच गए अभी तक बॉडी को टॉवर से उतारा नहीं गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी हैं। आगे की विस्तृत जानकारी आगे की कारवाही के हिसाब से दी जाएगी।

0
35 views