बोरियो के हरिनचरा में दर्दनाक हादसा — एक ही परिवार के दो बच्चों की पोखर में डूबने से मौत
साहिबगंज, झारखंड से:साहिबगंज जिले के बोरियो प्रखंड के हरिनचरा गाँव से मंगलवार को एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहाँ भवानी शर्मा के दो मासूम बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे दोपहर में घर के पास खेल रहे थे, इसी दौरान अचानक फिसलकर पोखर में जा गिरे और डूब गए।घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई, परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।सूचना मिलते ही बोरियो थाना पुलिस मौके पर पहुँची, और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया। इस घटना से पूरे हरिनचरा गाँव में शोक की लहर दौड़ गई है।