logo

तालाब में उतराता मिला कॉलेज के कर्मचारी का शव

उत्तर प्रदेश सीतापुर
बिसवां। कृपा दयाल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में तैनात कर्मचारी अजय शुक्ला का शव सोमवार दोपहर शीतला माता मंदिर के पास स्थित तालाब में उतराता मिला। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला। कर्मचारी रविवार रात से लापता था। इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मौके से साक्ष्य जुटाए गए हैं। जांच की जा रही है।
अजय (45) कृपा दयाल म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी के पद पर तैनात थे। रविवार रात वह घर से कहीं चले गए। परिजनों ने रातभर उन्हें तलाशा लेकिन कुछ पता नहीं चला। सोमवार को अजय का शव तालाब में उतराता मिला। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि रविवार रात परिजनों ने लापता होने की सूचना दी थी। सोमवार को शव मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा

48
34 views