खंड भोजीपुरा ग्राम पंचायत सब्जीपुर खाता अधिकारी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं समस्या सॉल्व नहीं हो पा रही है
सेवा में,
श्रीमान खंड विकास अधिकारी
विकासखंड भोजीपुरा
जनपद बरेली
विषय: ग्राम सब्जीपुर खाता में जल निकासी की समस्या के समाधान हेतु आवेदन।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि मैं ग्राम सब्जीपुर खाता, विकासखंड भोजीपुरा, जनपद बरेली का निवासी हूँ। हमारे ग्राम में जल निकासी की अत्यंत गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। जल निगम की पाइपलाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसके कारण रास्तों पर पानी भर गया है और गंदगी फैल रही है।
गांव में नालियों का निर्माण भी अत्यंत घटिया स्तर का किया गया है, जिससे बरसात के पानी का निकास ठीक से नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति ग्रामीणों के लिए बीमारियों का कारण बन रही है और आवागमन में भी बाधा उत्पन्न हो रही है।
आपसे निवेदन है कि इस समस्या का शीघ्र समाधान कराने की कृपा करें, ताकि ग्रामवासियों को राहत मिल सके।
आपकी अति कृपा होगी।
दिनांक: 14/10/2025
प्रार्थी:
प्रभाग कश्यप पुत्र श्री मंगलसेन
ग्राम – सब्जीपुर खाता
विकासखंड – भोजीपुरा
जनपद – बरेली