logo

उड़ीसा..

उड़ीसा से एक बेहद दर्दनाक और शर्मनाक घटना सामने आई है एंबुलेंस ना मिलने की वजह एक शख्स ने अपनी पत्नी का शव तोड़ मरोड़ कर गोरे में भरकर छोटे बेटे के सॉन्ग कंधे पर उठाकर ले गए बेबस आदमी अस्पताल से बार-बार एंबुलेंस की मांग कर रहे लेकिन अस्पताल से कोई मदद नहीं मिली और ना ही एंबुलेंस आई इसलिए मजबूरी में आकर उन्होंने शव बोर में भर लिया और बेटे की मदद से कंधे पर लाख कर अपने गांव के लिए जाने लगे यह मंजर जिसने भी देखा उनकी आंखें नम हो गई यह घटना हमारे स्वास्थ्य तंत्र और प्रशासन की असंवेदना शीतलता बड़ा सवाल खड़ा करती है क्या गरीबों के लिए सम्मान जनक स्वास्थ्य सुविधा अंतिम यात्रा में भी अब सिर्फ कागज तक सीमित रहेगा

47
1869 views