logo

*ब्रेकिंग न्यूज उन्नाव* *उन्नाव में दीपावली से पहले नकली दूध-पनीर पर बड़ी कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने परियर की डेयरी पर मारा छापा* *दीपावली के

*ब्रेकिंग न्यूज उन्नाव*

*उन्नाव में दीपावली से पहले नकली दूध-पनीर पर बड़ी कार्रवाई, खाद्य सुरक्षा विभाग ने परियर की डेयरी पर मारा छापा*


*दीपावली के त्योहार से पहले मिलावटखोरों के खिलाफ उन्नाव प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को बड़ी कार्रवाई की ग्राम परियर स्थित एक डेयरी पर खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी में भारी मात्रा में मिलावटी व नकली खाद्य सामग्री पकड़ी गई जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया*

*खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रियंका सिंह के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में डेयरी संचालक को स्किम्ड मिल्क पाउडर से पनीर बनाते हुए पकड़ा गया*

*मौके पर मौजूद टीम ने तत्काल* *लगभग 02 क्विंटल मिलावटी दूध*
*80 किलो पनीर तथा 100 लीटर सफेद घोल को नष्ट कराया*

*वहीं,137 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर (महान बंगाल टाइगर ब्रांड)जब्त किया गया। जब्त और नष्ट की गई सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹87,000 बताई जा रही है*

*खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने मौके पर ही खाद्य कारोबार बंद कराने का आदेश देते हुए नोटिस जारी किया, तथा नियमानुसार आगे कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है*

*अधिकारी प्रियंका सिंह ने बताया कि त्योहारों के समय मिलावट को रोकना विभाग की प्राथमिकता है। जिले में खाद्य सुरक्षा को लेकर लगातार निरीक्षण और छापेमारी की जा रही है। आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी प्रकार की संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना विभाग को तत्काल दें*


*पत्रकार = शिवम कुमार अस्थाना*
ऑल इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश
🚨Aimamedia.org🚨

5
220 views