logo

*ब्रह्माकुमारीज द्वारा दीपावली पूर्व दीपोत्सव आयोजित किया*

*ब्रह्माकुमारीज द्वारा दीपावली पूर्व दीपोत्सव आयोजित किया*
जयपुर ,ब्रह्माकुमारीज द्वारा आज रामेश्वरम मंदिर महावीर नगर 2 महारानी फार्म हाउस जयपुर में दीपोत्सव आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लक्ष्मी दीदी बनी पार्क संयोजिका, बबिता शर्मा अध्यक्ष महिला सुरक्षा मंच, रवि शंकर शर्मा अध्यक्ष सार्वभौमिक मानवाधिकार परिषद विद्याधर नगर एवं ब्राह्मण महासभा विद्याधर नगर रहे । अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का प्रारम्भ किया गया। अतिथियों का स्वागत माला एवं दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। दीपावली का त्योहार चेतन्य आत्मा का दीपक जलाकर मनाएं तथा स्वयं एवं दूसरों की मंगल कामनाएं करनी चाहिए।पर्यावरण स्वच्छता के साथ साथ तन मन भी स्वच्छ रखना चाहिए। परमात्मा के लिए मेडिटेशन योगा किया गया।
आज सभी अपने जीवन में सुख शांति और समृद्धि की खोज में लगे रहते हैं। इसके लिए हमें परमात्मा को याद करते हुए गणेश जी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती माता की कृपा के लिए विशेष पूजा अर्चना करनी चाहिए। कार्यक्रम का संचालन दीपिका दीदी ने किया। इस अवसर पर राजेश खूटेटा ,मनोज लालवानी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित हुए। अंत में स्वेता दीदी ने सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

56
1732 views