logo

*किरायेदार से परेशान महिला नें प्रशासन से इंसाफ की लगाई गुहार*

मामला उत्तर प्रदेश के बरेली का है जहाँ संजय नगर थाना बारादरी महिला हरदेई देवी नें अपने मकान को किराये से दिया हुआ था पीड़ित नें बताया की किरायदार लगभग 15 वर्षों से रहते आ रहे हैँ अब मकान मालिक चाहते हैँ की किरायेदार घर को खाली करें लेकिन किरायेदार पीड़ित को डरा धमका कर भगा देते हैं अब पीड़िता बरेली पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रही है पुलिस बल घर खाली कराने के लिए दो चार बार गए लेकिन किरायेदार के घर पर ताला लगा मिलता है पुलिस के आने से पहले किरायेदार भाग जाते हैँ कोर्ट द्वारा मकान खाली कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैँ लेकिन दो माह से ऊपर हो गया किरायेदार नें अभी तक घर खाली नहीं किया पीड़िता का कहना है की इन्होंने अपने एक रिस्तेदार को भी हमारे मकान पर रख लिया है मेरे मकान पर ये लोग कब्ज़ा करना चाहते हैँ पुलिस प्रशासन मेरी मदद करे मेरा मकान जल्द खाली करवाया जाये,

इनका कहना है

पीड़ित नें मुझसे संपर्क कर अपनी समस्या बताई है बरेली प्रशासन से कार्यवाही की उम्मीद है मैं पुलिस कप्तान बरेली से मिलकर सहायता करने की अपील करूँगा,

*अजय शर्मा भाजपा युवा मोर्चा नेता आगरा*

59
2252 views