नौला पिकेट की पुलिस ने झारखंड के
भटके बालक को परिजनों से मिलाया
नौला पिकेट की पुलिस ने झारखंड के
भटके बालक को परिजनों से मिलाया
वीरपुर /बेगूसराय/संवाददाता ।मिडिया प्रभारी गौतम कुमार झा की खास रिपोर्ट नौला पिकेट की पुलिस ने झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर निवासी 12 वर्षीय रमजान पिता मोहम्मद शेख ताजिम को बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को तीन दिन पूर्व सूर्यपुरा बाजार में यह बालक भटकते हुए मिला था। पिकेट प्रभारी अकरम खान ने बताया कि बच्चे को पुलिस पिकेट पर लाकर भोजन और नए कपड़े दिए गए। पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपने परिजनों का मोबाइल नंबर बताया, जिसके आधार पर संपर्क कर जानकारी दी गई। मंगलवार को उसकी मां नजमुन बीवी सहित परिजन नौला पिकेट पर पहुंचे। आवश्यक पहचान व कागजात जांच के बाद पुलिस ने बच्चे को परिजनों के हवाले कर दिया। पिकेट प्रभारी को उसकी मां ने बताया कि नौ अक्टूबर को वह अपने बड़े भाई से झगड़ा कर घर से भागकर ट्रेन व बस से बेगूसराय पहुंच कर सूर्यपूरा बाजार आया था ।