logo

मात्र 2 घंटे 50 मिनट में घुमा हुआ पत्रकार का समान सुरक्षित सुबोध किया डबरा रेलवे सुरक्षा बल R P F ने

*मात्र 2 घंटे 50 मिनट में गुम हुआ पत्रकार का सामान सुरक्षित सुपुर्द किया डबरा भारतीय रेलवे सुरक्षा बल नें*

आपको बता दें की ज़िला उमरिया के चंदिया निवासी पत्रकार नीरज मिश्रा 11/10/2025 को 18477 कलिंग उत्कल में सफर कर बीना मालखेरी जा रहे थे जहाँ से उन्हें भोपाल के लिए अन्य कोई ट्रेन में सफर कर भोपाल जाना था लेकिन कलिंग उत्कल एक्सप्रेस में पत्रकार नीरज मिश्रा का बैग छूट गया जिसमें बहोत कीमती सामान पर्सल उसमें कुछ 1500 लगभग पैसे थे आई कार्ड था और भी सामान था जिसकी कीमत लगभग 7 हजार से 8 हजार की थी ट्रेन में बैग छूट जाने के बाद पत्रकार नीरज मिश्रा नें तत्काल ट्वीट कर भारतीय रेलवे सुरक्षा बल से शिकायत कर मदद मांगी जिसको संज्ञान में लेकर ललितपुर झाँसी दतिया तक सामान ढूंढनें की और पल पल की जानकारी बैग का कलर इत्यादि पूछा उसके बाद लगभग 4 am को RPF कंट्रोल रूम से फोन आया और बताया की आपका बैग हमें डबरा स्टेशन में कलिंग उत्कल एकस्प्रेस उतार लिया गया है आप निश्चिन्त होकर आएं और अपना सामान ले जाएँ सूचना मिलते ही नीरज मिश्रा डबरा RPF थाना पहुंचें और RPF स्टॉफ द्वारा कार्यवाही कर बैग चेक करवाया जिसमें पत्रकार का आई डी कार्ड प्रेस से सम्बंधित दस्तावेज कपडे वॉलेट पर्स जिसमें कुछ 1500+ थे चेक किया तो सामान जैसा का तैसा रखा हुआ और कार्यवाही कर पत्रकार नीरज मिश्रा का सामान शकुशल सुपुर्द किया जिसमें अहम भूमिका डबरा RPF इंस्पेक्टर एम के कदम ASI बैग में रखा हुआ पर्स उसमें पैसे एवं अन्य डबरा रेलवे स्टेशन RPF इंस्पेक्टर एम के कदम ASI गिरिजेश कुमार आरक्षक वी के अनुरागी आरक्षक मुकेश चंद्र मीणा लातूर चंद्र मीणा रवि कुमार मीणा आरक्षक राजेंद्र सिंह गुर्जर का आभार जताया,

9
648 views