logo

लखनऊ में हजारों नगर निगम कर्मचारी उतरे सड़कों पर, मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन.

धर्म नगरी प्रयागराज प्रदेश के स्थानीय निकाय कर्मचारियों की सेवा संबंधी एवं अन्य मांगों के समाधान को लेकर लगभग आठ वर्षों से नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा कोई ठोस कदम न उठाए जाने से नाराज कर्मचारियों ने सोमवार को राजधानी लखनऊ में जोरदार प्रदर्शन किया। 9 अक्टूबर 2025 को गांधी प्रतिमा, हजरतगंज पर 17 नगर निगमों के हजारों कर्मचारी एकजुट होकर सड़कों पर उतरे और मुख्यमंत्री द्वारा नामित अधिकारी को अपना ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ ने निर्णय लिया कि 13 अक्टूबर से 9 नवम्बर 2025 तक प्रदेशभर के सभी नगर निगमों में प्रतिदिन कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर जनजागरण और गेट मीटिंग के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित किया जाएगा। महासंघ ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि शासन ने उनकी लंबित मांगों पर ठोस निर्णय नहीं लिया तो चरणबद्ध तरीके से कार्यबंदी आंदोलन शुरू किया जाएगा। इसी क्रम में नगर निगम प्रयागराज के कर्मचारियों ने भी सोमवार से महासंघ के आह्वान पर काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्वक ध्यानाकर्षण आंदोलन की शुरुआत की। यह अभियान 9 नवम्बर तक प्रतिदिन बिना कार्य बाधित किए जारी रहेगा। इस दौरान नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन प्रयागराज के अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में महामंत्री जितेन्द्र कुमार, उपाध्यक्ष शरद श्रीवास्तव व धर्मराज सिंह, सचिव कमल कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, धनन्जय श्रीवास्तव, सरफराज, शकील, इमरान, राजा, लता, अर्चना, शिल्पी, गीता, ललित श्रीवास्तव, गौरव जायसवाल, संस्कार सैनी, राजेश सिंह, होरी लाल, ज्ञानेन्द्र द्विवेदी, अविनाश कुमार, सुभाष कुमार सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

0
0 views