
सलैया थाना अंतर्गत अंधविश्वास में बुजुर्ग की हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार,
सलैया थाना अंतर्गत अंधविश्वास में बुजुर्ग की हत्या के सात आरोपी गिरफ्तार,
नन्द कुमार सिंह /ब्यूरो चीफ, राष्ट्रीय प्रसार
मदनपुर /औरंगाबाद---- ओझा-गुणी के चक्कर में बुजुर्ग व्यक्ति की हत्या मामले में सलैया पुलिस ने घटना के आठ घंटे में सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में थाना क्षेत्र के तेतरिया टोले महादलित बस्ती नयकाडीह निवासी नरेश भुईयां के पुत्र नंदलाल भुईयां 28वर्ष, हरि किशन भुईयां के पुत्र सुकेश भुईयां 21वर्ष, जयनंदन भुईयां के पुत्र शंकर भुईयां 28वर्ष, अजीत भुईयां 22वर्ष, दूर्गा भुईयां 21वर्ष, स्व . दरोगी भुईयां के पुत्र सुरेश भुईयां 45वर्ष, राजकुमार भुईयां के पुत्र कृष्ण भुईयां शामिल है.
घटना की जानकारी देते हुए मदनपुर एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि अंधविश्वास में नयकाडीह निवासी बलेश्वर भुईयां की शनिवार की देर शाम हत्या कर दी गई थी. पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि 10 अक्टूबर को नरेश भुईयां का एक 15 वर्षीय पुत्र योगेन्द्र भुईयां की बीमारी से मौत हुई थी. इनका कहना है कि बलेश्वर भुईयां तंत्र विद्या जनता है. उसने ही किशोर को तंत्र विद्या के प्रयोग से मार डाला. इसके बाद अभियुक्तों ने तांत्रिक के हत्या की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया. एसडीपीओ ने बताया कि 11 अक्टूबर की शाम बहू और पत्नी के सामने बलेश्वर भुईयां को घर से अभियुक्त उठा ले गए थे और पहाड़ की तलहटी में कांड को अंजाम दिया. साक्ष्य मिटाने के लिए शव छुपा दिया था.
घटना के दूसरे दिन पुलिस की सख्ती से अभियुक्तों की निशानदेही पर शव बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आवश्यक कार्रवाई के उपरांत जेल भेज दिया गया. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा, पीएसआई लक्ष्मण पाण्डेय, पीएसआई श्वेता कुमारी, एसआई गुप्तेश्वर सिंह सहित एएसआई संतोष सिंह शामिल थे.