logo

तीन विभूतियों को दिया जाएगा किशोर कुमार अलंकरण 2025

तीन विभूतियों को दिया जाएगा किशोर कुमार अलंकरण 2025

रिपोर्टर
भगवानदास शाह ✍️.…

बुरहानपुर जिले की एक मात्र प्रतिष्ठित शासकीय मान्यता प्राप्त सोसायटी द्वारा सोसायटी द्वारा 2025 का किशोर कुमार अलंकरण प्रदान किया जाएगा
स्वास्थ के क्षेत्र मे डॉ जी के जैन (एम डी),
कृष्णकुमार कैथवास(संगीत)
एवं किशोर कुमार तिवारी (साहित्य)इन तीन विभूतियों को किशोर कुमार अलंकरण प्रदान किए जाएंगे।
सोसाइटी के वर्तमान अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि अभी तक संस्था द्वारा 36 विभूतियों का अलंकरण प्रदान किए गए है।
यह आयोजन 15 अक्टूबर को होटल अंबिका रेसीडेंसी अमरावती रोड बुरहानपुर में आयोजित किया गया है।जिस में माननीय सांसद श्रीमान ज्ञानेश्वर पाटिल जी,श्रीमान मनोज माने जी जिला अध्यक्ष भाजपा, श्रीमती माधुरी पटेल महापौर नगर निगम, श्रीमान ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया पूर्व विधायक, श्रीमान हर्ष सिंह जी कलेक्टर महोदय एवं श्रीमान देवेंद्र पाटीदार जी पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर श्रीमान शरद पटेल जी समाजसेवी एवं व्यवसाई ,श्रीमान रामधारी मित्तल उद्योग पति एवं समाजसेवी,श्रीमान राजेश बजाज उद्योग पति, एवं समाजसेवी उपस्थित रहेंगे।
आयोजन शाम 6 बजे रखा गया है। संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के शानदार 15 कलाकार प्रस्तुति देंगे।किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी के उपाध्यक्ष सैयद शकील मुन्ना भाई एवं संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के प्रदीप तिवारी जी इस हेतु भरपूर सहयोग प्रदान कर रहे है।

6
1102 views