
मसूदा थाने में 'नव विधान' कार्यक्रम आयोजित: नए आपराधिक कानूनों की दी गई जानकारी, गृह मंत्री अमित शाह ने जयपुर में किया वर्चुअल शुभारंभ
संवाददाता राकेश जीनगर
मसूदा। स्थानीय पुलिस थाने में सोमवार को जे.ई.सी.सी.सीतापुरा, जयपुर में राजस्थान पुलिस के द्वारा नये आपराधिक कानूनों के सम्बन्ध में पुलिस की पहल पर सोमवार को थाना परिसर में 'नव विधान – न्याय की नई पहचान' लाइव प्रसारण पर शुभारंभ अमित शाह, माननीय गृहमंत्री द्वारा किया गया। थाना परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस राज्य स्तरीय कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के माध्यम से आमजन को नए आपराधिक कानूनों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
लाइव प्रसारण स्थानीय पुलिस थाने में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि मुख्य उद्देश्य नवीन आपराधिक कानूनों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है, ताकि वे अपने अधिकारों और न्यायिक प्रक्रिया में आए बदलावों को समझ सकें।
मसूदा पुलिस उपधीक्षक सज्जन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आमजन, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, ग्राम रक्षक और जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। इस मौके मसूदा उपखण्ड अधिकारी दीपशिखा कालवी,नगर पालिका ईओ अक्षय राजपुरोहित, सीबीईओ लोकेश कुमार नागला, प्रोग्रामर अरविंद सिंह देवड़ा, पूर्व सरपंच दौलत सिंह मेड़तिया,विजय सिंह पर थाना स्टाफ और व्यापारी भी मौजूद थे।