कल आर्य वीर दल प्रांगण में आयोजित होगा जिला स्तरीय सब जुनियर जिम्नास्टिक (चयन) प्रतियोगिता
कल आर्य वीर दल प्रांगण में आयोजित होगी जिला स्तरीय सब जुनियर जिम्नास्टिक (चयन) प्रतियोगिता।पाली मंगलवार 14 अक्टूबर जिला जिम्नास्टिक संघ पाली कार्यकारणी सदस्यों की बैठक सोमवार को पी एम श्री बांगड़ उ. मा. वि. पाली मे अध्यक्ष श्री उगम राज सांड की अध्यक्षता मे आयोजित हुई। जिससे जिला स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियां को लेकर विचार विमर्श किया गया। सचिव भंवर गौरी ने बताया कि जिला स्तरीय जिम्नास्टिक (सब जुनियर वर्ग) प्रतियोगिता (चयन ) का आयोजन दिनांक 15 अक्टूबर को सायं 4:00 बजे महर्षि दयानन्द व्यायाम शाला लाखोटीया मार्ग पाली मे होगा। अध्यक्ष उगमराज सांड ने जानकारी देते हुए बताया कि खिलाड़ीयो का चयन आयु वर्ग-10 वर्ष, 12 वर्ष एवं 14 वर्ष के अनुसार प्रवेश फार्म के माध्यम से होगा। प्रवेश फार्म के साथ जन्म प्रमाण पत्र, एवं आधार कार्ड की फोटो कापी एवं दो फोटो के साथ दोपहर 2:00 बजे तक कोच अशोक चावरिया, योगेन्द्र देवड़ा अथवा अरूण चौहान के पास जमा कराना आवश्यक होगा। चयनित खिलाड़ी दिनांक 24 से 26 अक्टूबर तक दोसा मे आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय जिम्नास्टिक प्रतियोगिता भाग लें सकेंगे ।बैठक मे उपाध्यक्ष बसंत परिहार, कोच हेम राज आर्य, ओमप्रकाश प्रजापत, योगेन्द्र देवड़ा, अशोक चावरिया सहित जिम्नास्टिक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।