logo

संविलियन विद्यालय बैरहना नगर क्षेत्र प्रयागराज का माननीय महापौर श्री उमेशचंद गणेश केशरवानी जी द्वारा लोकार्पण किया गया....

प्रयागराज स्मार्ट सिटी, स्मार्ट सिटी ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत नगर क्षेत्र के बारह अभ्युदय विद्यालयों में से एक अभ्युदय विद्यालय , संविलियन विद्यालय बैरहना नगर क्षेत्र प्रयागराज का माननीय महापौर श्री उमेशचंद गणेश केशरवानी जी द्वारा लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद श्री आकाश सोनकर के साथ अन्य पार्षदगण श्रीमती किरन जायसवाल, श्रीरुद्रसेन जायसवाल श्री मुकेश लारा पूर्व पार्षद श्री जगदीश गुप्ता जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनोज मिश्रा जी स्मार्ट सिटी मैनेजर श्री संजय रथ जी पीडब्ल्यूडी से इंजीनियर श्री मनोज जी श्री संतोष यादव जीके साथ खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह जी के नेतृत्व में अन्य विशिष्ट गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। एलनगंज गाइड कंपनी द्वारा बैंड से महापौर एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया गया। महापौर जी ने बटन दबाकर भवन का लोकार्पण संपन्न किया। कार्यक्रम का सफल संचालन बड़ी ही सुंदरता के साथ अनुरागिनी सिंह द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि माननीय महापौर जी के साथ अन्य अतिथिगणों द्वारा दीप प्रज्जवलन वह मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मधुलिका यादव द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। टीका चंदन रोली अक्षत से सहायक अध्यापक रिशी तिवारी द्वारा स्वागत करते हुए उनके द्वारा तैयार बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। जिसकी प्रशंसा सभी अतिथिगणों द्वारा की गई। प्राथमिक विद्यालय मधवापुर नगर क्षेत्र के बच्चों द्वारा संचारी रोग पर एक नाटक प्रस्तुत किया। प्रतिदिन नियमित समय पर आने वाले बच्चों को महापौर जी द्वारा आज पुरस्कृत किया गया जिनके नाम वैभव ,साहिल, अभिषेक, आराधना ,जाह्नवी समर, रूसी, लाजो, रेखा, बिंदु ,सरिता रसोइयों के साथ श्रीमती ममता देवी, संजू ,अंजू देवी, चंदा देवी, सुषमा सक्रिय अभिभावकों को और विद्यालय की प्रबंध समिति अध्यक्ष श्रीमती सरला देवी को भी इस अवसर पर महापौर जी द्वारा एवं विद्यालय परिवार द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के समापन पर महापौर जी ने आशीर्वचन देते हुए विद्यालय में बच्चों को नियमित भेजने और नामांकन बढ़ाने के साथ विद्यालय को पूर्ण सहयोग देने हेतु क्षेत्रीय नागरिकों का आह्वान किया। उनके द्वारा कहा गया कि जहां बच्चे शिक्षित होते हैं वह क्षेत्र प्रगति की ओर अग्रसर हो जाता है। यह नौनिहाल देश का भविष्य हैं , इतने भव्य एवं संतृप्त शानदार विद्यालय में शिक्षण कार्य करवाने हेतु नियमित विद्यालय भेजना इन बच्चों पर ध्यान देना सभी अभिभावकों की जिम्मेदारी है। विद्यालय के द्वारा सभी उपस्थित गणमान्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया धन्यवाद। ज्ञापन खंड शिक्षा अधिकारी महोदय श्रीमती प्रतिभा सिंह जी द्वारा करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

85
4848 views