logo

जमील अख्तर बने राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष।

दुमका। झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जमीरुद्दीन अंसारी ने दुमका के निष्ठावान राजद कार्यकर्ता जमील अख्तर
को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। जिला अध्यक्ष मनोनीत करने पर अधिवक्ता जमील अख्तर ने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सहित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव, राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, झारखंड सरकार के लोकप्रिय मंत्री संजय प्रसाद यादव और देवघर विधायक सुरेश पासवान के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा की पार्टी नेतृत्व ने उन पर जो भरोसा जताया है उस पर वह खरा उतरने की हरसंभव कोशिश करेंगे। अल्पसंख्यक समाज को गोलबंद कर राजद को मजबूत करेंगे। अल्पसंख्यक समाज में व्याप्त समस्याओं को सरकार के समक्ष रखकर उसे दूर कराने का प्रयास करेंगे।
इनके मनोनयन से राजद जिलाध्यक्ष डॉ अमरेन्द्र कुमार यादव, प्रवीर कुमार वर्मा, बाबूराम हांसदा, प्रमोद पंडित, पानेशल टुडू, जितेश कुमार दास, डॉ आशीष बर्णवाल, लतीफ अंसारी, जुलकर अंसारी, अब्दुल हन्नान, अफरोज आलम, मो महमूद, शहीद अंसारी, ललित यादव, अविनाश कुमार सिंह 'चंचल',महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष साव्या सिंह, प्रदीप मंडल, लक्ष्मी नारायण राउत, छत्तीस महतो, राकेश यादव, गणेश भंडारी, राजेश रंजन यादव, जयदेव गोराई, रामसुंदर पंडित, माणिक पंडित दिनेश मिश्रा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।

12
87 views