logo

स्पिक मैके हिन्डौन चैप्टर कार्यशाला में कलाकारों ने स्कूली छात्राओं को सिखाएं शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय वाद्य वायलिन यंत्र के गुर।

स्पिक मैके हिन्डौन चैप्टर कार्यशाला में कलाकारों ने स्कूली छात्राओं को सिखाएं शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय वाद्य वायलिन यंत्र के गुर।


हिन्डौन सिटी। स्पिक मैके सोसायटी फॉर दा प्रोमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमोंगस्ट यूथ द्वारा हिन्डौन चैप्टर कार्यशाला प्रदर्शन सीरीज में आज से शुरू हुए संगीत कार्यशाला में वाद्य यंत्र वायलिन कलाकार आरिब अली खान ने कार्यशाला प्रदर्शन कर प्रस्तुती दी और तबले पर संगत कलाकार फतेह वारसी जयपुर ने दी।
कलाकार आरिब अली खान ने राग भैरव की प्रस्तुति देकर सभी को भाव-विभोर किया।
इसके साथ ही राग भीमपलासी की प्रस्तुति दी गई।
कलाकार द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं को वायलिन हाथ में देकर वायलिन के बारे में सिखाए और वॉल्यूम की भी जानकारी दी।
हिन्डौन चैप्टर के कार्डिनेटर अनमोल बागरैनियां ने बताया कि स्पिक मैके सोसायटी का उद्देश्य दूर सुदूर छोटी जगहों पर कलाकारों द्वारा कार्यशालाएं आयोजित कर भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य व कला को संवारना है।
आज आयोजित कार्यशाला प्रदर्शन में हिन्डौन ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंडावरा और महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, खुरसटपुरा में बच्चों को भारतीय शास्त्रीय वाद्य यंत्रों व रागों की जानकारी कार्यशाला प्रदर्शन कर दी गई।
इस दौरान मंडावरा स्कूल के प्रधानाचार्य पवन भारद्वाज ने कलाकारों का सम्मान किया।
इस दौरान स्पिक मैके सोसायटी के यश दत्तात्रेय तूफ़ान सहित विद्यालय स्टाफ व स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

22
248 views