logo

संगीत साधना संस्था के गायक कलाकारों ने सुरीले गीतों के माध्यम से किशोर दा को श्रद्धांजलि अर्पित की।

किशोर दा को सुरीले गीतो के माध्यम से संगीत साधना संस्था के गायक कलाकारों ने श्रद्धांजलि अर्पित की

संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️…

बुरहानपुर । विश्व प्रसिद्ध गायक किशोर कुमार जी को आज उन की 38 वी पुण्य तिथि पर संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के गायक कलाकारों ने शिकारपुरा आयुर्वेदिक कॉलेज के सभा कक्ष में श्रद्धांजलि अर्पित की किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी के अध्यक्ष विलास गोसावी गोसावी ने मां सरस्वती एवं किशोर कुमार के चित्र परआल्यार्पण किया इस अवसर पर उपाध्यक्ष सैयद शकील मुन्ना जी,प्रदीप तिवारी, हरीश राठौर,कैलाश चानदोलकर,प्रदीप जोशी,सुदामा इंगले , मधुकर वाघले जितेंद्र भावसार,पवन पाटिल ,उमेश शिंदे ,प्रिया यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

0
0 views