थाना चिनहट क्षेत्र में पुलिस नाकाम — एक ही दिन में 7 चोरियां, लोगों में दहशत का माहौल
लखनऊ। थाना चिनहट के अंतर्गत काशीराम कॉलोनी और आसपास के इलाकों में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते 24 घंटे के अंदर 7 चोरियों की घटनाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि रात के समय पुलिस गश्त बेहद कमजोर है, जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। कई घरों और दुकानों से नकदी, मोबाइल और कीमती सामान चोरी हो गया है।क्षेत्रवासियों ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद पुलिस अभी तक किसी भी मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। इससे लोगों में नाराजगी और डर दोनों है।काशीराम कॉलोनी, लौलाई, भरवारा और चिनहट बाजार के कई हिस्सों में लोगों ने रात में चौकीदारी शुरू कर दी है।स्थानीय नागरिकों की मांग है कि पुलिस प्रशासन तुरंत विशेष टीम गठित करे और क्षेत्र में रात की गश्त बढ़ाई जाए, ताकि अपराधियों में भय पैदा हो सके।📢 लोगों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे थाना गेट पर धरना-प्रदर्शन करेंगे।