logo

क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि यह खाद्य विभाग की बहुत बड़ी कार्रवाई

बदायूं : यह नीला ड्रम, खाद्य विभाग का कहना है कि इस नीले ड्रम में 200 लीटर सरसों का तेल 33000 कीमत का भरा हुआ पाया गया.... उझानी रिथत गुरू नानक ऑयल मिल से एक सरसों तेल का नमूना लिया गया.... और तेल को चीज कर दिया गया....!
-2-गोपी चौक रिथत राजू के प्रतिष्ठान से एक मूंग की दाल का नमूना लिया गया ..
3---आवास विकास बदायूँ सिथित शंकर किराना स्टोर से एक सरसों तेल का नमूना लिया गया...
4-. उझानी रिथित संध्या किराना स्टोर से एक हल्दी पाउडर का नमूना तथा 30 कि०ग्रा० हल्दी पाउडर (अनुमानित मूल्य 6000 / -) को नियमानुसार सीज किया गया....!
खाद विभाग की टीम में कुल चार नमूने लिए हैं....!
क्षेत्र के लोगों में चर्चा है कि यह खाद्य विभाग की बहुत बड़ी कार्रवाई है...! इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंभ मचा हुआ है डर की वजह से कोई भी मिलावटी सामान अब नहीं बेचेगा जिले भर में....!
हालांकि इस सामान में भी यह नहीं पता कि यह मिलावटी है या नहीं वह रिपोर्ट आने पर पता चलेगा पर रिपोर्ट आप लोगों को पता नहीं चल पाएगी क्या आई....
#budaun #BudaunNews #UttarPradesh #BigBreakingNews #BreakingNews #LatestNews #latestnewstoday #Update #BJPGovernment #khadyavibhag

10
683 views