logo

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर एवं रेल यात्रियों को दिया स्वच्छता जागरूकता का संदेश

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर एवं रेल यात्रियों को दिया स्वच्छता जागरूकता का सन्देश l

संवाददाता
भगवानदास शाह ✍️…


बुरहानपुर नि.प्र. – रेलवे मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर जिला बुरहानपुर के रेलवे स्टेशन मेनेजर विनय मेहता ने बताया की 1 अक्टूबर 2025 से लेकर 15 अक्टूबर 2025 तक पुरे देश में स्वच्छता पखवाडा अभियान के अंतर्गत दिंनाक 12.10.2025 वार रविवार को स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर एवं रेल में यात्रा कर रहे यात्रियों को रेलवे विभाग बुरहानपुर एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जिले की अग्रणी संस्था जनजाग्रति संस्था बुरहानपुर के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता का सन्देश जन जन को दिया l
स्वच्छता जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए रेलवे अधीक्षक विनय मेहता ने कहा की रेलवे परिसर हो या रेल के अंदर का भाग हो हर जगह स्वच्छता रखना इस देश के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है l हम देखते है विदेशो में की वहा कैसे स्वच्छता रहती है l हमे अपने देश को स्वच्छ और साफ़ रखने के लिए देश के प्रधानमन्त्री की मंशा को पूरा करना होगा l
रेलवे स्वच्छता जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए वरिष्ठ समाज सेवी एवं जनजाग्रति संस्था के संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन ने कहा की किसी भी धर्म में गंदगी के वास का कोई स्थान नही है अक्सर हम देखते है रेल में कई यात्री गण कुछ भी खाते पीते है जहा बैठते है वही फेक देते है l कई बार तो यह भी देखा गया है की जो रेल का टॉयलेट है उसको भी गन्दा करने से नही चुकते है l जबकि प्रत्येक नागरिक जो यात्रा कर रहा होता है उसको यह मालूम होता है की स्वच्छता का हमारे जीवन में हमारे स्वास्थ्य के प्रति कितना महत्वपूर्ण स्थान है l श्री जैन ने इस देश के नागरिको से यह निवेदन किया है की स्वच्छता के प्रति हम सभी जागरूक हो और इस स्वच्छता अभियान को अपनाकर स्वच्छता व् स्वस्थता के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाये l
कार्यक्रम के अवसर पर जन जाग्रति संस्था के सम्माननीय सदस्य नगर निगम की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसेडर डॉ फौजिया सोडावाला , संस्था अध्यक्ष डॉ किरण सिंह , डॉ हर्ष वर्मा , रजनी गट्टानी ,आशा तिवारी के साथ साथ स्टेशन प्रबंधक महोदय विनय कुमार मेहता, उप स्टेशन प्रबंधक एस एन सिंह, स्वास्थ्य निरीक्षक अनिल कुमार गुप्ता, मुख्य टिकट निरीक्षक शकील अहमद सिद्दकी, रेल सुरक्षा बल स्टॉफ, वाणिज्य विभाग, परिचालन विभाग, के स्टॉफ, क्लीनिंग ककॉन्ट्रैक्ट सुपरवाइजर एवं हाउस कीपिंग स्टॉफ सम्मिलित हुए हैं।
उपरोक्त जानकारी स्टेशन अधीक्षक विनय मेहता ने दी ‘
सलग्न उक्त अवसर के छायाचित्र l

5
124 views