सर्वशक्ति मित्र मंडल फाउंडेशन द्वारा "एक मुस्कान"
सर्वशक्ति मित्र मंडल फाउंडेशन द्वारा "एक मुस्कान" कार्यक्रम के अंतर्गत दि 19.10.25 को जरूरतमंदों को दीपावली मनाने हेतु मिठाई, फुलझड़ी पटाखे खील बताशा मोमबत्ती दीपक आदि स्थान स्थान पर वितरित किए जाएंगे संस्था के संस्थापक अध्यक्ष सुरेन्द्र पाराशर ने बताया कि विगत कई वर्षों से ये अभियान निरन्तर चल रहा है।