
सैफी संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी ने घोषित किये पदाधिकारी
मेरठ - सैफी संघर्ष समिति पंजीकृत के कुनबा बड़ाओ अभियान को और मजबूती से आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हसीन अहमद सैफी द्वारा मेरठ में हाजी नदीम सैफी को उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष व अलीमुद्दीन सैफी को उत्तर प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त किया गया इस मौके पर समिति महासचिव मौo सलीम सैफी ने दोनों पदाधिकारीयों को फूल माला पहना कर स्वागत किया जिस पर दोनों पदाधिकारीयों ने समिति की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का वादा किया जिसमें शामिल रहे-हसीन अहमद सैफी,हाजी नूर सैफी,मौo सलीम सैफी,नसीम आलम सैफी,हाजी इरफान सैफी,सरफराज सैफी,इकराम बालियान पार्षद,शब्बीर पार्षद,यूसुफ सैफी,डॉक्टर नवाब सैफी,अनवार सैफी,इकराम कपट्टा,ताहिर सैफी,हनीफ सैफी एडवोकेट,शमीम सैफी,यासर सैफी,नदीम सैफी,गुलजार सैफी,बिल्लू प्रधान,रईस सैफी,शहजाद सैफी,चाँद सैफी,जाने आलम,आसिफ सैफी,डॉक्टर शकील सैफी,हाजी जावेद वसीम सैफी, यूनुस सैफी,आकिब सैफी, सोनू,हाजी अनीस अहमद, अमीरुद्दीन सैफी,बासिद सैफी,दानिश प्रोटीन,शकील सैफी,इकराम, आरिफ सैफी,रहीसुद्दीन,शब्बीर सैफी,यासीन,हारुन सैफी,अब्दुल सलाम सैफी आदी-