logo

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव का बड़ा हमला — “नीतीश कुमार को हटाने का षड्यंत्र पूरा, BJP ने किया फिनिश करने का मिशन पूरा”

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एनडीए के अंदरूनी समीकरण पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि संजय झा ने आज अपना मिशन पूरा कर लिया है, और यह पूरा षड्यंत्र नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने के लिए रचा गया है।

पप्पू यादव ने आगे कहा कि बीजेपी को 101 सीटें, जबकि “मोदी के हनुमान” कहे जाने वाले सहयोगी दल को 29 सीटें दी गई हैं। इसके अलावा, RLM और HAM जैसी पिछलग्गू पार्टियों को मात्र 12 सीटें मिली हैं।
उनके अनुसार, इसका सीधा अर्थ है कि “टीम बीजेपी 142 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और JDU केवल 101 सीटों पर। यह नीतीश कुमार को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने की साजिश का हिस्सा है।”

33
834 views