भिंड की बेटी का खेल प्रतिस्पर्धा में गौरवपूर्ण प्रदर्शन
भिंड जिले के रौन कस्बे के भीम नगर गांव की बेटी कोशिका चौहान ने केंद्रीय विद्यालय मध्य प्रदेश की टीम का नेतृत्व करते हुए दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय महिला खेल प्रति स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को फाइनल तक पहुंचाया l कोशिका चौहान भीम नगर गांव निवासी श्री रिंकू चौहान की बेटी है l भिंड की बेटी का इस तरह का प्रदर्शन से लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है तथा भिंड के सभी लोग बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैंl