logo

इंदौर में जनजातीय गौरव दिवस के भव्य आयोजन को लेकर बैठक संपन्न





इंदौर में जनजातीय गौरव दिवस के भव्य आयोजन को लेकर बैठक संपन्न

आज इंदौर में आगामी जनजातीय गौरव दिवस के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष डॉ. रैलाश सेनानी ने सहभागिता की।

बैठक में समाज की व्यापक सहभागिता सुनिश्चित करने, तथा जनजातीय अस्मिता, संस्कृति और परंपराओं के गौरव को सार्थक रूप में प्रदर्शित करने हेतु प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया।

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, मोर्चा प्रभारी श्री निशांत खरे, राज्यसभा सदस्य श्री सुमेर सिंह सोलंकी, प्रदेश मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री कल सिंह भाबर, इंदौर संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, श्री श्याम महाजन, सांसद श्रीमती अनीता नागर, श्री जयदीप पटेल, श्री श्याम बर्डे, श्री मथुरालाल डाबर, श्री कालू सिंह ठाकुर, श्रीमती मंजू दादू, श्री वीरेंद्र बघेल सहित भाजपा परिवार के अनेक वरिष्ठ सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में इंदौर-उज्जैन संभाग के भाजपा जनजाति मोर्चा पदाधिकारीगण, पूर्व एवं वर्तमान सांसद-विधायक तथा सामाजिक प्रतिनिधि भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे

91
2788 views