
ब्रजकिशोर पंडित कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक राजनीति की ओर बढ़ाया कदम।
डीके राणा।
बांका, बेलहर विधानसभा,
(बांका/बेलहर):
बेलहर के प्रधानाध्यापक को जन सुराज से मिला टिकट बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा की है।
ब्रजकिशोर पंडित ने कहा —
> “बेलहर के शिशु बच्चे और युवा जब तक चाहे कोई भी समुदाय से आए शिक्षित नहीं होंगे तब तक बिहार बेलहर की दशा और दिशा बदल नही सकती क्योंकि अब मुझे बिहार विधानसभा चुनाव में जन सुराज पार्टी से टिकट दिया गया है प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरना है।”
जब उनसे पूछा गया कि आप रिटायर्ड प्रधानाध्यापक रह चुके है और राजनेतिक में अपना कदम रख रहे है, आप अपने प्रतिधिवंधियो को किस तरह देख रहे है।
> “में अपने पार्टी को दिल से धन्यवाद करता हु की मुझे जन सुराज पार्टी से टिकट दिया गया बेलहर की जनता के बच्चे को प्रधानाध्यापक रह कर शिक्षा देने का काम किया, और अब इस बेलहर की जनता को उसकी हक दिलाने का प्रण लिया है।इसलिए मैंने यह निर्णय लिया है।”
उन्होंने आगे कहा —
> पूर्व के नेता ने सिर्फ अपने राज साही को बनाने का काम किया है, अब इसे बदलने की तैयारी है, बेलह की जनता के विश्वास और प्यार के कारण मैंने राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया है, ताकि जो पूर्व के विधायक रह चुके ने अपना काम निष्ठा पूर्वक नही किया में विजय हो कर जनता के हित में अधूरे रह गए कार्यों को मैं पूरा कर सकूं।”