logo

रक्सौल पुलिस और एसएसबी की अवैध शराब भट्टी पर बड़ी कार्रवाई

दो हजार लीटर चुलाई शराब नष्ट — पांच आरोपी फरार
***********
रक्सौल, 12 अक्टूबर 2025:
बिहार में आदर्श आचार संहिता लागू होते ही रक्सौल पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में रक्सौल थाना और एसएसबी की संयुक्त टीम ने लक्ष्मीपुर के ढंगरटोली में ताबड़तोड़ छापेमारी की।
छापेमारी उमेश मांझी,मुन्ना मांझी,रमेश मांझी (सभी पुत्र श्री मांझी,वार्ड संख्या 03), मनोज मांझी (पुत्र चंद्रिका महतो) और संजय मांझी (पुत्र नाथू मांझी) के घरों पर की गई।पुलिस और एसएसबी की टीम को देखते ही सभी आरोपी घर छोड़ मौके से फरार हो गए।
छापेमारी के दौरान करीब 2000 लीटर चुलाई शराब को मौके पर नष्ट किया गया, जबकि 85 लीटर तैयार चुलाई शराब को जब्त किया गया।
इस संयुक्त कार्रवाई में
👉 रक्सौल थाना के एसआई रवि कुमार,
👉 एएलटीएफ के एसआई शिवजीत सिंह,
👉 एसएसबी के एसआई रघुवीर सिंह,
👉 वरीय दफादार शशिभूषण कुमार,
👉 इलाका प्रभारी योगेंद्र पंडित, विनोद राम, निरंजन कुमार, गोपाल सिंह सहित दर्जनों पुलिस बल एवं
एसएसबी के दर्जनों जवान शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

🔖 #BreakingNews #Raxaul #RaxaulPolice #SSB #BiharNews #LiquorRaid #Election2025 #CodeOfConduct #BiharPolice #Motihari #AntiLiquorDrive #LawAndOrder #CrimeControl #ElectionAlert #RaxaulLive #BiharUpdates

46
751 views