
एकघरा बाजपुरवा निवासी एक महिला कई दिन में कई तरीके के दे चुकी है बयान फर्जी तरीके से अधिकारियों को कर रही है गुमराह
पत्रकार समेत कई लोगों पर मुकदमा ल
एकघरा बाजपुरवा निवासी एक महिला कई दिन में कई तरीके के दे चुकी है बयान फर्जी तरीके से अधिकारियों को कर रही है गुमराह
पत्रकार समेत कई लोगों पर मुकदमा लिखवाया है
पत्रकार समेत अन्य को फसाने के लिए लगा रही है तरह-तरह के आरोप जो है सब निराधार पत्रकार ने उच्च अधिकारियों से की शिकायत
खास रिपोर्ट एस एस सिंह
बहराइच।
थाना खैरीघाट विकासखंड शिवपुर के एकघरा बाजपुरवा निवासी एक महिला
कई दिन पूर्व लिखित में एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि मैं अपने मर्जी से पढ़ने के लिए बाहर आई हूं और किसी ने मुझे कोई भगा कर नहीं लेकर आया है और किसी ने भी मेरे साथ ना कोई छेड़खानी की है ना कोई बलात्कार किया है जिसे मैं खुद लिखित रूप में दे रही हूं और मैं खुद सक्षम हूं मैं अपने मर्जी से बाहर आई हूं और मैं अपने बल पर खड़ा होना चाहती हूं वही उसने प्रथम बयान में यह भी आरोप लगाया है वीडियो के माध्यम से की मेरे पति और पिताजी मुझे बेचना चाहते हैं वह जान से मारना चाहते हैं जिसके लिए मैं खुद आई हूं वही उसके बाद फिर दूसरा बयान आता है जिसमें फर्जी तरीके से पत्रकार समेत अन्य कई के ऊपर आरोप लगाया जाता है फर्जी दलाल महिला बनकरपूरी टीम के साथ पुलिस अधीक्षक बहराइच थाना खैरी घाट व पुलिस महानिदेशक हिंदुस्तान और जन एक्सप्रेस अखबार को बरगला कर खबर निकलवाई जाती है कि मेरे साथ पत्रकार समेत तीन चार अन्य लोगों ने मेरे साथ लखनऊ लेकर गए हैं और मेरे साथ बारी-बारी से छेड़खानी करते हुए बलात्कार किया है और फर्जी तरीके से पुलिस को गुमराह करते हुए पत्रकार समेत अन्य को मुकदमे में फंसा दिया गया है जो सरासर गलत है वही बाजपुरवा निवासी फर्जी महिला 161 बयान में दूसरा बयान दिया है और फिर दोबारा से जिस पर मुकदमा लिखवाया गया है उस पर दूसरा बयान दिया गया है जिससे साफ तौर पर लगता है कि फर्जी और मनगढ़ंत कहानी के तहत पत्रकार व अन्य को फर्जी तरीके से फसाना चुकी है वहीं सूत्रों ने भी बताया है कि पीड़िता इस अवैध तरीके से पैसे लेना चाहती है पत्रकार व अन्य पैसा नहीं दिया है जिसके लिए उसको नाजायज तरीके से परेशान कर रही है वही पत्रकार ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है उसका कहना है कि अगर मुझे नहीं न्याय मिला तो हम परिवार के समेत आत्मदाह कर लेंगे जिस पर मामले पर कुछ दिन पहले भी दूसरा आरोप लगाया गया था इसी महिला के द्वारा और आज दूसरे तरीके का आरोप लगाया गया था जिसमें एक बार वर्तमान थाना कोतवाली नगर के विवेचक,सुरेंद्र प्रताप बौद्ध ने मामले पर एफ आर लगा दी थी उसने साफ तौर पर दर्शाया था कि यह मामला फर्जी है और पीड़िता द्वारा फर्जी आरोप लगाया गया है लेकिन उसके बावजूद फर्जी महिला ने कोर्ट का सहारा लेकर पत्रकार व अन्य पर दबाव बनाने के लिए मनगढ़ंत कहानी रची गई है और पत्रकार पर फर्जी तरीके से आरोप लगाये जा रहे हैं जिस पर एक पत्रकार संगठन ने,इस मामले को कड़ा संज्ञान लिया है और उन्होंने कहा है कि अगर पत्रकार के खिलाफ फर्जी तरीके से मनगढ़ंत कहानी रची जाएगी तो हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी नहीं तो निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और इस महिला पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और उसको तत्काल प्रभाव से जेल में डाल देना चाहिए क्योंकि इनके द्वारा कई तरीके के बयान वायरल किए गए हैं आखिर इसके पहले इनके द्वारा क्यों नहीं आरोप लगाया गया था इसके पहले दूसराआरोप क्यों लगाया,कि हम अपनी मर्जी से लखनऊ गए हैं और मेरे साथ किसी ने कोई जबरदस्ती नहीं किया है फिर उसके बावजूद जब यह अपने घर आई तो अपने पति और माता-पिता के कहने पर उनके द्वारा पत्रकार पर आरोप लगाया गया है आखिर ऐसा क्यों इस पर सवाल उठता है की कहानी पुरानी रंजिश के कारण तो नहीं बनाकर पत्रकार पर आरोप लगाया जा रहा है वही इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस महिला के द्वारा कई लोगों को फसाया गया है जो यह फर्जी तरीके से पैसे के चक्कर में फंसा रही है और पुलिस को बरगला रही है और फर्जी कहानी के तहत मुकदमा लिखवाती है और पैसा लेकर फिर मामले पर शांत बैठ जाती है जब पैसा खत्म हो जाता है तब फिर यह आरोप लगाना चालू कर देती है और पुलिस प्रशासन को यह गुमराह कर रही है।ऐसे मामले पर पुलिस को जांच करते हुए इस महिला पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए जिससे आम पुरुष नागरिक और पत्रकार सुरक्षित रह सके