प्रेमानंद महाराज जी के स्वस्थ होने के लिए सभी से दुआ, प्रार्थना करने की गुज़ारिश. रेहान अली उन्नाव
	  (लखनऊ) सर्व समाज नागरिक सेवा समिति रजि.के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व जिला सचिव उन्नाव समाजवादी पार्टी रेहान अली ने प्रेमानंद महाराज जी के स्वस्थ होने के लिए सभी दुआ, प्राथना करने की अपील की है,
रेहान अली ने कहा प्रेमानंद महाराज जी देश में एकता अमन का पैगाम देते है ऐसे साधु संत और बुजुर्ग & उलेमाओं की हमारे देश को बहुत जरूरत है ये ही भारत की संस्कृति की धरोहर है....हर धर्म में ऐसे बुजुर्गों की सरपरस्ती होना जरूरी है.
रेहान अली ने आगे कहा कि संत प्रेमानंद महाराज के लिए दुआ करना गंगा जमुनी तहज़ीब की पहचान है.
 
         
     
        
      