*तोकापाल ब्लॉक में विकास की नई राह — विधायक विनायक गोयल ने किया दामड़ी करन सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन*
//जगदलपुर//
तोकापाल, क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और ग्रामीण संपर्क व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से आज तोकापाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत नैननार, भेजरीपदर, बोताबोड़ना एवं छापर भानपुरी में लगभग ₹10,69,270 लाख रुपए की लागत से बनने वाले दामड़ी करन सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन चित्रकोट विधानसभा के लोकप्रिय विधायक श्री विनायक गोयल द्वारा संपन्न किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान विधायक श्री गोयल ने कहा कि “सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की जीवनरेखा होती हैं। गांवों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ना ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में सबसे अहम कदम है। हमारी सरकार का उद्देश्य है कि हर गांव तक विकास की रोशनी पहुँचे और किसी भी नागरिक को मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहना पड़े।”
उन्होंने आगे कहा कि इस सड़क निर्माण से ग्रामीणों को न केवल सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी, बल्कि कृषि उत्पादों के परिवहन, बच्चों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच भी आसान होगी। क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधियों ने विधायक श्री गोयल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्षों से लंबित यह मांग आज पूरी हो रही है। ग्रामीणों ने भरोसा जताया कि विधायक के नेतृत्व में तोकापाल ब्लॉक के विकास कार्य निरंतर गति पकड़ेंगे।
विधायक ने इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण कार्य ग्रामीण हित से जुड़ा है, इसलिए इसमें पारदर्शिता और गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल जी, पूर्व विधायक बैदुराम कश्यप जी, जिला पंचायत सदस्य कामदेव बघेल जी, सुश्री पदमनी कश्यप जी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भण्डारी जी, उपाध्यक्ष रितेश दास जोशी जी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष लच्छिन यादव जी, बाबुल नाग जी, मेघराज ठाकुर जी, चन्द्रकान्ता भण्डारी जी, परदेशी कश्यप जी, शिव सूर्यवंशी जी, पुरन कश्यप जी, जीवनाथ मौर्य, मुन्ना कश्यप, बंसी मौर्य, पिलुराम वेक्को, श्रीमती सोनमती घोष, दशमी कश्यप जी, बसंती कश्यप जी, गणेश सेठिया, नेहान्शु सिंह, बोला सेठिया, देवा पोयाम, कलावती कश्यप, बोण्डकू बघेल, हेमराज मौर्य, साधुराम मण्डावी, मन्धूराम कश्यप जी, सोनसिह ठाकुर, सतीश अग्रवाल, क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पंचायत पदाधिकारियों, वरिष्ठ नागरिकों, ग्रामीणों एवं युवा साथियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
______________________