logo

झारखंड प्रदेश प्रभारी एवं सह प्रभारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर राज्य के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला मंथन 2025 की शुरुआत.

झारखंड प्रदेश प्रभारी श्री शिव चरण गोयल
एवं प्रदेश सह प्रभारी सुशील सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर सह कार्यशाला मंथन 2025 की शुरुआत की.

दो दिनों तक आयोजित इस विशेष कार्यशाला सह परिशिक्षण शिविर में पुरे झारखण्ड प्रदेश के सभी जिलों के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी हिस्सा ले रहें हैं. जिसमें जिला प्रभारी, सह प्रभारी, कोषाध्यक्ष, शिकायत प्रकोष्ठ, महिला मोर्चा, जुग्गी झोपड़ी संगठन, किसान मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, मजदूर प्रकोष्ठ सहित अन्य सभी मोर्चे के गणमान्य सदस्यों कि उपस्थिति मुख्य रूप से रही. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखण्ड राज्य में आम आदमी को हो रही बदहाली को चर्चा विस्तार पूर्वक करना और उसके ऊपर आम आदमी पार्टी विशेष मंथन करते हुए अपनी भागीदारी सुनश्चित करना है ताकि दिल्ली की तरह झारखण्ड राज्य में श्री अरविन्द केजरीवाल के सपनों को जमीनी स्तर पर उतारना है.
जिसमें मुख्य रूप से झारखण्ड प्रभारी श्री शिव चरण गोयल, सह प्रभारी सुशील सिंह सहित राँची से जयशंकर चौधरी, श्री प्रीतम मिश्रा,श्री भास्कर कुमार, श्री कृष्णा किशोर, श्री प्रभात शर्मा और बोकारो जिले से श्री विधान चंद्र रॉय, श्री अरविन्द विकाश,श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा, श्री भगवान सिंह कुशवाहा,श्री मिथिलेश गिरी, श्री के ए पी वर्मा, श्री गयासुद्दीन अंसारी, श्री आनंद मण्डल, श्री राहुल विश्वकर्मा, श्री बैजनाथ गोराई शामिल हुए और अपनी अपनी बातें रखीं. झारखण्ड राज्य के लिए बहुत खुशी की बात है की अरविन्द केजरीवाल की पार्टी झारखण्ड के विस्तार पर विस्ताररत है.

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया झारखण्ड.

78
1436 views