logo

स्वर्गीय गुलाब प्रसाद मौर्य बालक बालिका एक दिवसीय राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ

स्वर्गीय गुलाब प्रसाद मौर्य बालक बालिका एक दिवसीय हाकी प्रतियोगिता का आयोजन डा विभुतियों नारायण सिंह खेल मैदान गंगापुर इन्टर कालेज पर हुआ जिसमे गंगापुर एकेडमी की बालिका टीम ने विजय एकेडमी को हराकर विजेता बनी।
गंगापुर एकेडमी रेड बनाम डीह डेंजरस के बीच बालक वर्ग का मैच हुआ जिसमें गंगापुर अकैडमी रेट के खिलाड़ी खेल के नवे मिनट में प्रदीप राजभर ने गोल किया और 18 मिनट में आर्य ने गोल कर स्कोर दो जीरो कर दी वही डीह डेंजरस के खिलाड़ी कौशल राजभर खेल के 55 मिनट में गोल किया वह गंगापुर एकेडमी रेड विजेता हुआ।
गंगापुर हॉकी अकादमी बनाम विजय अकैडमी झूसी के बीच हुआ है जिसमें गंगापुर अकादमी के मानसी ने पेनाल्टी कॉर्नर पे गोल कर एक जीरो से बढ़त बनाई दूसरे हाफ में एक दूसरे हाफ में संस्कृति मौर्य ने शानदार मैदानी गोल किया और विजेता हुआ।

19
126 views