logo

श्री दत्ताजी उननगांवकर स्मृति न्यास के तत्वावधान में सेवा भारती और आरोग्य भारती जिला धार की सहभागिता के साथ धार नगर में प्रथम स्वास्थ शिविर आयोजित

*आज दिनांक १२ अक्टूबर रविवार को श्री दत्ताजी उननगांवकर स्मृति न्यास के तत्वावधान में सेवा भारती-जिला धार और आरोग्य भारती-जिला धार की सहभागिता के साथ धार नगर में प्रथम स्वास्थ शिविर निःशुल्क दवा गोली,चिकिसकीय जांच का आयोजन छोटा आश्रम पर श्रद्धा गार्डन के सामने सम्पन्न हुवा।*
*जिसमे मतलबपुरा,छत्रिपाल और हठीले हनुमान मंदिर के आसपास के क्षेत्र के समाजजनों ने जिसमे महिला,बच्चे एवम पुरुषजन ने 100 से ज्यादा संख्या में आकर अपनी जांच रक्तचाप,शक्कर की जांच और अन्य मौसमी सर्दी खासी बुखार,चर्मरोग का इलाज लेकर स्वास्थ लाभ लिया*
*इस शिविर में मंचासीन आश्रम के संत महंत श्री गुणानंद जी महाराज (बापू) समाजसेवी श्री राजमल जी राठौड़,न्यास के कोषाध्यक्ष श्री शिरीष जी मुकादम,सेवा भारती के जिला अध्यक्ष श्री अनिल जी जैन,आरोग्य भारती जिला धार के सदस्य श्री डॉ भाई लाल विन्द,नगर के प्रतिष्ठित अनुभवी चिकित्सक जो पिछले 25/30 सालों से अपनी सेवाएं धार नगर में दे रहे है ऐसे चिकित्सक डॉ श्री अनिल जी गंगवाल,बाल्य और शिशु रोग चिकित्सक डॉ श्री उदय जी कुलकर्णी महिला चिकित्सक डॉ श्रीमती ऐश्वर्या जायसवाल रही।*
*सभी का स्वागत बस्ती के समाजजन और कार्ययकर्ताओ द्वारा अभिनंदन,अभिवादन श्रीफल और रुमाल भेंट कर किया*
*इस स्वास्थ शिविर में धार विभाग प्रचारक श्री दिनेश जी तेजरा, श्री दत्ता जी* *उननगांवकर स्मृति न्यास के सचिव श्री वैभव जी मोदी जिला सेवा प्रमुख* *रितेश जी अग्रवाल,सेवा भारती के पुरुषोत्तम जी काले दादा, महेश जी चंदाना, नगर सह सेवा प्रमुख श्री विनय जी *राठौड़ तीनो बस्तियों के स्वयंसेवक और कार्यकर्ता मधुकर,नित्यानंद* *बस्ती,गुरुगोविंद सिंह बस्ती के*
*सुमित जी अग्रवाल,अनिल जी कतीजा,शुभम जी राठौड़,गोपाल जी डोडियार,दीपक जी बंशल,महेश जी राठौड़ उपस्थित रहे*

4
66 views