
अपना दल (एस) उत्तरी जोन शेरगढ़ की मासिक बैठक सिमरावा में सम्पन्न
अपना दल (एस) उत्तरी जोन शेरगढ़ की मासिक बैठक सिमरावा में सम्पन्न
शेरगढ़, बरेली:
अपना दल (एस) मीरगंज विधानसभा 119 के अंतर्गत उत्तरी जोन शेरगढ़ की मासिक बैठक ग्राम पंचायत सिमरावा में पार्टी कार्यकर्ता श्री रमेश गंगवार के निवास पर आयोजित की गई। इस बैठक में विधानसभा एवं जिला स्तर के अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता नरपत कश्यप (विधानसभा महासचिव) ने की, जबकि संचालन का कार्य गेंदन लाल मौर्य (सेक्टर अध्यक्ष) ने किया। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी स्थापना दिवस (4 नवंबर, बरेली) में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था।
बैठक में बूथ संगठन को मज़बूत करने और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। वक्ताओं ने संगठनात्मक मजबूती पर बल देते हुए कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर सक्रिय रहने की अपील की।
इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख कार्यकर्ताओं में शामिल रहे:
नरपत कश्यप – विधानसभा महासचिव एवं जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड नंबर 20 प्रभाग कश्यप जिला मीडिया सचिव, युवा मंच
रमेश गंगवार – सचिव, मीरगंज 119 विधानसभा
गेंदन लाल मौर्य – सेक्टर अध्यक्ष, जिला पंचायत प्रत्याशी वार्ड 26
भरत सिंह, सुरेंद्र कुमार गंगवार – बूथ अध्यक्ष
महेंद्र पाल – पूर्व ब्लॉक प्रमुख
सतीश कुमार, राजाराम, सोमपाल गंगवार, राहुल गंगवार, अमित पटेल, प्रमोद गंगवार, रोशन लाल (भगत जी), चंद्रपाल, संतोष गंगवार, **मूलचंद