logo

*पोलियों पिलाया उपहार में गिफ्ट पाया* *गुब्बारे,चॉकलेट,गिफ्ट पाकर खुश हुवे बच्चे*

*पोलियों पिलाया उपहार में गिफ्ट पाया*
*गुब्बारे,चॉकलेट,गिफ्ट पाकर खुश हुवे बच्चे*
*दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार"।*

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2025 रविवार, 12 अक्टूबर, 2025 को शुरू हुआ है और यह अभियान 14 अक्टूबर तक चलेगा। इस तीन दिवसीय अभियान का उद्देश्य 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों को पोलियो की दो बूंदें पिलाकर उन्हें पोलियो से बचाना है इसी उद्देश्य से मां शारदा सहायता समिति बैतूल और ताप्ती आनंद क्लब द्वारा रामनगर के आंगनवाड़ी केंद्र में अभिनव कार्यक्रम आयोजित किया गया संस्था के शैलेंद्र बिहारिया ने बताया कि कार्यक्रम में शारदा समिति के अध्यक्ष पिंकी भाटिया,कार्यकारी अध्यक्ष हिमांशु सोनी,कोषाध्यक्ष महेंद्र मालवीय,संरक्षक मनोज तिवारी,सतेंद्र नागले,समाजसेवी गोरेलाल मालवीय,महेश पुंडे,नितेश मालवीय,शैलेंद्र बिहारिया,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती ज्योति पाटिल मुख्य अतिथि बतौर मौजूद थे कार्यक्रम में पोलियों की दवा पिलाकर उपहार में गिफ्ट के साथ चॉकलेट और गुब्बारे भी बाटे गए उपहार की खबर लगते ही 5 मिनिट में आधा सैकड़ा बच्चे दवा पीने एकत्र हो गए और खुशी खुशी दवाई पी इस अवसर पर पिंकी भाटिया और हिमांशु सोनी ने कहा कि मां शारदा सहायता समिति की पोलियो पिलाओ ईनाम पाओ योजना बच्चो के साथ पालकों को भी आकर्षित कर रही है इस अवसर पर शैलेंद्र बिहारिया और महेंद्र मालवीय ने कहा कि दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार इस वाक्य को धारण कर हमे पोलियो की बीमारी को जड़ से खत्म करना है उन्होंने बताया कि शारदा समिति द्वारा लगातार 6 से अधिक वर्षों से पोलियों की दवा पिलाओ ईनाम पाओ योजना चलाई जा रही है जिसके सार्थक परिणाम सामने आए है बच्चे देश का भविष्य होते है उनका स्वस्थ रहना और उन्हें संपूर्ण आहार देना हमारा कर्तव्य है। कार्यक्रम में पोलियों गीत से भी सभी को पोलियो पिलाने प्रेरित किया गया।

3
1607 views