
एक भाई की जमीन पर दूसरे भाई द्वारा अवैध तरीके से कब्जा करने का प्रयास/ न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद सरहंग कर रहें है जबरजस्ती निर्माण कार्य
सिंगरौली /चितरंगी:- तहसील दुधमनिया थाना चितरंगी के अंतर्गत ग्राम बगैया के निवासी रामप्रताप पिता शीतलराम ग्राम बगिया में खसरा क्रमांक 225/3 रकवा0.1200 हेक्टेयर स्थित है अपने ही पाटीदार रामभवन पिता शीतलराम, विजय तिवारी, मोहनदास तिवारी, सुशील तिवारी, अनिल तिवारी, महेन्द्र तिवारी पिता रामभवन तिवारी ब्राह्मण राम प्रताप के जमीन को लूटने के आश्य से घटना दिनांक 27/07/2022 को पक्का मकान का निर्माण कार्य जबरदस्ती करने लगे माया तिवारी पति रामप्रताप के द्वारा हल्का पटवारी से पूछने पर पटवारी द्वारा जमीन को दो बार नापने के बाद बताया गया कि जो मकान निर्माण कर रहे है उसमें 6 कालम खसरा क्र.225/3 में भूमि स्वामी रामप्रताप के हिस्से में फस रहा है, प्रार्थी के द्वारा मकान निर्माण कार्य रोकने के लिए माना किया गया लेकिन उभयपक्षों के द्वरा सरहंगता के साथ कार्य चालू रखा गया पटवारी के द्वारा बताये गये खसरा क्र.225/3 पर न्यायालय नयाब तहसीलदार महोदय को आवेदन प्रस्तुत किया गया जहाँ से नयाब तहसीलदार महोदय के द्वारा मौके से किये जा रहे निर्माण कार्य को रोकने हेतु स्थगन आदेश जारी किया गया न्यायालय के राजस्व प्रकरण क्रमांक /0027/अ-70/2022-23 के तहत भूमि ग्राम बगैया की अराजी नम्बर 225/3 रकवा 0.12 हे० भूमि पर उभयपक्षों को निर्देशित किया गया कि कोई भी निर्माण कार्य भूमि का तर्मीम एवं सीमांकन पश्चात् ही करें अन्यथा न्यायलय के आदेश का अवहेलना माना जायेगा जिसकी प्रति माया तिवारी पति रामप्रताप के द्वारा राजस्व निरीक्षक मण्डल दुधमनिया को सूचित किया गया व हल्का पटवारी एवं थाना प्रभारी चितरंगी को दिया गया न तो हल्का पटवारी एवं नहीं थाना प्रभारी चितरंगी के द्वारा निर्माण कार्य बंद कराया गया माया तिवारी परेशान होकर 30/08/ 2022 को श्रीमान उपखंड अधिकारी चितरंगी के समक्ष स्थगन आदेश के पालन हेतु प्रकरण क्रमांक 27/प्रवा0दु/2022 चितरंगी द्वारा अस्थाई स्थगन आदेश जारी किया गया है | आवेदक द्वारा स्थगन आदेश कि प्रति पेश कर निवेदन किया गया है कि अनावेदकगण के द्वारा मकान निर्माण स्थगन के बाद भी किया जा रहा है, अनावेदकगण के द्वारा आदेश का उलंघन किया जा रहा है| उपरोक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया कि शिकायत कि जाँच कर तत्काल स्थगन आदेश का पालन कराना सुनिश्चित करें| इसके बावजूद भी थाना प्रभारी चितरंगी एवं हल्का पटवारी के द्वारा आज दिनांक तक कोई चालान नहीं कराया गया लगातार निर्माण कार्य जारी रहा है| और मकान धीरे-धीरे सरहंगता के साथ डरा धमका कर मकान निर्माण कार्य कर रहे थे फिर जब न्याय के लिए जनसुनवाई में कलेक्टर महोदय व पुलिस अधिक्षक को प्रार्थना पत्र दिया गया और उपखण्ड अधिकारी को पुनः आवेदन दिया गया विधान सभा चुनाव के समय अचार संगीता के समय था फिर मकान निर्माण कार्य रोका दिया गया था, विपक्षी परेशान होकर बांटाकन पुल्ली निरस्त करने हेतु श्रीमान उपखण्ड अधिकारी को दिनांक 01/12/2023 को अपील किया गया कि वटनवारा को निरस्त करके अपने मकान पर अपना खसरा नम्बर व वटांकन लेने के उदेश्य से और प्रार्थी को दुसरे खसरा नम्बर फेकवा देंगे येसा विपक्षी द्वारा बोला जाता है| अभी वर्तमान हल्का पटवारी विपक्षी से मिलकर स्थगन आदेश को बिना भूमि का नक्सा तर्मीम एवं सीमांकन किये भूमि पर पंचनामा रिपोर्ट त्यार करके स्थगन आदेश ख़ारिज करा दिया गया और वर्तमान हल्का पटवारी एवं वर्तमान तहसीलदार के द्वारा विपक्षी को मकान निर्माण कार्य करने हेतु आदेश दे दिया गया, विपक्षी द्वारा पुनः निर्माण कार्य चालू कर दिया गया | प्रार्थी परेशान होकर विपक्षी द्वारा लगाये गए अपील पर पुनः अस्थाई स्थगन आदेश दिनांक 22/03/2024 को लिया गया फिर भी कार्य नहीं रोका गया पटवारी व पुलिस आवेदन दिया गया फिर भी किसी के द्वारा कार्य नहीं रोकवाया गया तब माया तिवारी के द्वारा मकान रोकने गयी तब विपछी हिराकुवर पति रामभवन तिवारी व सुशिल तिवारी पिता रामभवन तिवारी के द्वारा जानलेवा हमला कर दिया गया लाठी डंडे से मारकर बेहोस कर दिया गया जब बेहोस हो गई तब अगल-बगल लोग आए तब छोड़ कर भागे तब उसके लड़के को बताया गया तब उसे लेकर थाना चितरंगी ले जाया गया, थाने में भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं किया गया|
02/10/2025 से पुन: कार्य प्रारम्भ कर दिया गया
न्यायलय के स्थगन आदेश के बावजूद सरहंग कर रहे है जबरदस्ती निर्माण कार्य
तहसील दुधमनिया थाना चितरंगी के अंतर्गत ग्राम बगैया के निवासी रामप्रताप पिता शितालराम ग्राम बगैया में भू-राजस्व संहिता 1959 की धारा 32 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए भूमि बगैया की अराजी क्रमांक 225/3 रकवा 0.1200हे० व 224/1 रकवा 0.800 हे० पर अनावेदक रामभवन तिवारी पिता शीतलराम निवासी ग्राम बगैया तहसील दुधमनिया जिला सिंगरौली (म०प्र०) द्वारा आवेदक के आवेदित अराजी पर किए जा रहे नविन पक्का मकान निर्माण कार्य पर हल्का पटवारी के प्रतिवेदन आने तक तत्काल मौके से रोके जाने हेतु स्थगन आदेश दिया जाता है एवं आदेशित किया जाता है प्रश्नाकित भूमि पर अनावेदकगण स्वयं अथवा किसी भी अभिकर्ता के माध्यम से किसी भी प्रकार से कोई निर्माण कार्य न करें तथा अनावेदकगण न्यायलय की नियत पेशी दिनांक 16.10.2025 अपना जवाब प्रस्तुत करें| आदेश होने के बाद पटवारी द्वारा माना करने के बावजूद मनमानी तरीके से जमीं को लुटने के मकसद से निर्माण कार्य किया जा रहा है, तहसीलदार महोदय से व थाना प्रभारी से अनुरोध है तत्काल जाँच कराकर उचित कार्यवाही किया जाना चाहिए| माया तिवारी के पति रामप्रताप एवं उनके लड़के का मानसिक स्थिति खराब होने से उनके दामाद परवेन्दर तिवारी द्वारा कानूनी प्रक्रिया में सहयोग किया जा रहा है तो विपक्षी के द्वारा कई लोगों से जान मारने कि धमकी दी गई है अनावेदकगण द्वारा धमकी दी हम हमारा कुछ नहीं होगा मौके से निर्माण कार्य रोकने गए प्रार्थी तो मारपीट करने लगे और गाली गलौज करने लगे जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे प्रार्थी काफी भयभीत है तथा स्थगन आदेश का पालन न होने से स्वामित्व की भूमि से बेदखल हो जाएगा जिसे उक्त घटना की जांच कराई जाकर तत्काल निर्माण कार्य बंद कराया जाए एवं कार्यवाही किया जाना आवश्यक है एवं न्यायोलित है।