logo

दिवाली पर्व खुशीयों के साथ मनाए पर सावधानियां जरूर अपनाएं।।

प्रिय साथियों,
नमस्कार
जैसा कि आप सबको यह तो पता ही है कि दीवाली पर्व इस माह सोमवार को 20 दिनांक 2025 अक्टूबर मे मनाई जा रही है आप सब लोगों से निवेदन है कि वह अपना ख्याल रखें ।
जब आप किसी खरीदारी के लिए जाते हैं तो वहां पर अपनी पहनी निगाहें रखें बच्चों को अपने साथ ले जाए तो पूरी सुरक्षा दें उनको अकेले ना छोड़े और जहां तक पटाखों का सवाल है सरकार द्वारा प्रतिबंधित है पर फिर भी लोग उसको चलाते हैं खुशी जाहिर करते हैं यह क्योंकि हमारी अपनी खुशी है दिवाली पर्व में आप लोग कृपा करके अपना और अपनों का ध्यान रखें ऐसे समय पर कुछ वारदातें भी हो जाती हैं शोरगुल में। उन पर भी अपनी पहनी निगाहें रखें और जैसे भी कुछ लगे अनहोनी तो पुलिस को सूचित जरूर करें प्लीज आपकी सहायता के लिए वे हमेशा आगे रहती है तो यह सिर्फ दिल्ली क्षेत्र के लिए नहीं है यह पूरे भारतवर्ष के लिए है अपना ध्यान रखें अपनों का ध्यान रखें और कोई ऐसी असावधानी न होने पाए जिससे कि उसका भुगतान न हो पाए तो आप सब लोगों को हार्दिक हार्दिक बधाई दिवाली की और भैया दूज है और गोवर्धन की जो उत्तर प्रदेश में तो बहुत उल्लास के साथ मनाई जाती है तो आगे ध्यान रखिएगा सबका और अपना ध्यान सबसे जरूरी है।
धन्यवाद,
आपका शुभचिंतक भक्त
ऑल इंडिया मीडिया संगठन
( साउथ दिल्ली )

32
636 views