मीरजापुर उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर सिटी उप डाकघर में एक महिला एजेंट की अनुचित दखलअंदाजी
यह_घर_नहीं_पोस्ट_ऑफिस_है...!
मीरजापुर सिटी, उपडाकपाल पोस्ट ऑफिस पर अनुचित प्रभाव डालकर एक नई महिला एजेंट, जो पिछले लगभग चार माह पूर्व से सरकारी कार्यों को बाधित कर रही है, प्रायः अन्य अभिकर्ताओं को अपमानित करती रहती है। सूत्रों के अनुसार ज्ञात हुआ है कि यह उसी मकान की मालकिन है, जहाँ पर यह पोस्ट ऑफिस स्थित है। यह एजेंट काउंटर के अंदर सुबह से शाम तक ऑफिस में बैठी रहती है, जबकि किसी भी अभिकर्ता को ऐसा कोई आदेश या निर्देश नहीं है। आये दिन अन्य एजेंट्स के खाताधारकों को बहकाने तथा असफल होने पर महिला होने के नाते अभद्र शब्दों का प्रयोग करती है, पुरुष अभिकर्ता संकोच में कुछ नहीं कर पाते हैं। अतः डाक अधीक्षक से अनुरोध है कि उसके अवांछित गतिविधियों की निगरानी रखें।