logo

मसूदा – राजकीय बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया, कहा बेटी परिवार पर बोझ नही होती है।


पत्रकार राकेश जीनगर
मसूदा। विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने कहा कि शिक्षित बालिका से समाज एवं देश का विकास सभ्भव होता है। जिससे बालिका शिक्षा को बढावा देने के लिए सभी को मिलकर हरसंभव प्रयास करने चाहिए। उक्त वाक्य मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत  ने शनिवार को मसूदा के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मे आयोजित अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान कहे। उन्होने कहा की बेटी परिवार पर बोझ नही होती है वह परिवार के विकास एवं खुशहाली का प्रतीक है। जिससे बेटी को पढाने एवं उसके भविष्य को संवारने का आहवान किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए उपखंड अधिकारी दीपशिखा कालवी ने कहा कि वर्तमान मे बालिका के शिक्षित होने से बालिका देश के विकास के लिए हर क्षेत्र मे पूर्ण सहयोग कर रही है। जिससे बालिका के जन्म पर परिवार मे खुशी होनी चाहिए। समारोह को सम्बोधित करते हुए
समाजसेवक गजराज नाहर ने कहा कि बेटिया सौभाग्य से मिलती है। जिससे बेटिया का हमेशा सम्मान करना चाहिए। समारोह के दौरान विद्यालय की छात्राओ ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के प्रारम्भ में विद्यालय प्रशासन ने विधायक कानावत एवं उपखंड अधिकारी दीपशिखा का अभिनंदन किया। समारोह के दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या भानुमति सहाय ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बालिकाओ के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के बारे मे जानकारी दी। समारोह के दौरान विधायक कानावत व समाजसेवक गजराज नाहर के सहयोग से उच्च अंक प्राप्त करने वाली 28 छात्राओ को भी पारितोषिक वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अनिता शर्मा एवं पवन यादव ने किया। कार्यक्रम के अंत मे महेन्द्र सिंह कानावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान टीकम चन्द माली, मंगलाराम जीनगर, महेन्द्र सिंह कानावत, जसराज पंवार, मनोज जेथलिया, जितेन्द्र सैनी, राजू माली सहित विद्यालय स्टाफ सहित छात्राए मौजूद रहे।

29
1081 views