
आभास गांगुली उर्फ़ किशोर कुमार जी की 38 वी जन्मजयंती अमर दिवस के नाम से 15 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी।
आभास गांगुली उर्फ किशोर कुमार की 38 वी जन्म जयंती अमर दिवस के नाम से 15 अक्टूबर 2025 को मनाई जाएगी
रिपोर्टर
भगवानदास शाह ✍️…
देश में किशोर कुमार के नाम से प्रख्यात खंडवा दादा धूनी वाले के पावन भूमि से एवं माखनला चतुर्वेदी के कर्म स्थली के लाल हरफन मौला कलाकार पार्श्व गायक किशोर कुमार जी का देव लोक आगमन 13 अक्टूबर 1987 को हुआ था,उन के जाने के बाद पूरा बालीवुड स्तम्भ था किशोर कुमार जैसा गायक न हुआ है न ही अब होगा।
ऐसे महान गायक के नाम से बुरहानपुर में एक समिति ने लगभग 22 वर्ष पहले जन्म लिया जिस का नाम आज किशोर कुमार संगीत समारोह सोसायटी है।जिसके सर्व प्रथम संरक्षक रहे किसानों के मसीहा पूर्व सांसद सहकारिता के पुरोधा ठाकुर शिवकुमार सिंह जी जिन को लोग शिव भैया के नाम से जानते थे,कालांतर में उन के निधन पश्चात निमाड़ जिले के लोकप्रिय सांसद एवं प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान नंदू भैया ने कई वर्ष संरक्षक का पद सुशोभित किया एवं प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम से इस संस्था को जोड़ा एवं प्रति वर्ष 3 ऑगस्ट को किशोर कुमार जी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम संस्कृति विभाग भोपाल से आयोजित करवाया जो आज भी निरंतर चल रहा है,उस के बाद ठाकुर वीरेंद्रसिंह जी ने इस की कमान संभाली एवं अनेक वर्षों तक संस्था को सफलता पूर्वक चलाया उन के रहते विलास गोसावी जी को इस की कमान सौंपी गई जो वर्तमान में अध्यक्ष है वह इस संस्था को निरंतर सुचारू रूप से चला रहे है।उन्हीं के मार्गदर्शन में प्रति वर्ष 3 ऑगस्ट को एवं 13 अक्टूबर को किशोर कुमार जी के नाम से कार्यक्रम बुरहानपुर जिले में होते चले आ रहे हैं।
इस वर्ष भी 15 अक्टूबर 2025 को शाम 6 बजे से संगीत साधना एवं साहित्य सोसायटी के तत्वावधान में यह आयोजन किया जा रहा है।जिस में स्थानीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों का आमंत्रित किया गया है।इस हेतु होटल अंबिका रेसीडेंसी न्यू ग्राउंड हॉल में यह आयोजन रखा गया है जिस में जिले की तीन महान विभूतियों को किशोर कुमार अलंकरण 2025 से सम्मानित किया जाएगा जिस में स्वास्थ्य,संगीत एवं साहित्य प्रमुख है ।
स्वास्थ के क्षेत्र में डॉ जी के जैन एम डी,संगीत के क्षेत्र में के,के,कैथवास,एवं साहित्य के क्षेत्र में किशोर तिवारी का चयन किया गया है।
संस्था अध्यक्ष विलास गोसावी ने बताया कि इस आयोजन हेतु विशेष अथिति के रूप में सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल जी , मां विधायक,महापौर, मा कलेक्टर महोदय ,एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बुरहानपुर,एवं पूर्व विधायक श्रीमान ठाकुर सुरेंद्र सिंह जी शेरा भैया,एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।