
नवीन प्राथमिक विद्यालय रामनगर नौला में तिथि भोज में बच्चों ने खीर-पूरी का उठाया,
नवीन प्राथमिक विद्यालय रामनगर नौला में तिथि भोज में बच्चों ने खीर-पूरी का उठाया लुत्फ
बेगूसराय संवाददाता जिला मीडिया प्रभारी गौतम कुमार झा की खास रिपोर्ट
शनिवार को वीरपुर प्रखंड के नौला पंचायत स्थित नवीन प्राथमिक विद्यालय रामनगर नौला में तिथि भोज का आयोजन किया गया।यह विशेष भोज विद्यालय के बीपीएससी टीआरई-03 शिक्षक मोहम्मद किस्मत आलम द्वारा अपनी प्रथम वेतन प्राप्ति की खुशी में कराया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने खीर, पूरी और सब्जी का आनंद लिया।कार्यक्रम में बीईओ सह विशिष्ट अतिथि स्नेहलता वर्मा, एमडीएम साधन सेवी कोमलता कुमारी, समावेशी शिक्षा की बीआरपी प्रमिला कुमारी,मुखिया रीचा देवी, सरपंच विश्वनाथ पंडित, पंसस कुमारी अनामिका, समाजिक कार्यकर्ता शशि भूषण सिंह (बच्चा बाबू), स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य, शिक्षक गण एवं विद्यालय के करीब 130 बच्चे उपस्थित रहे।विद्यालय के प्रधानाध्यापक मणि शंकर ने बताया कि स्वादिष्ट भोजन पाकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए।इस अवसर पर एकता फाउंडेशन के स्कूल समन्वयक अमन कुमार, राजेश कुमार, विद्यालय के शिक्षक संजीत कुमार,शिक्षिका कुमारी भारती, जिज्ञासा भारती, शिवांगी ,निधि कुमारी तथा विभिन्न विद्यालयों के एचएम और एमडीएम कर्मी अकली देवी, पूनम देवी आदि मौजूद रहीं। इस दौरान आगत अतिथियों का चादर माला से सम्मानित भी किया गया।