logo

नौरंगाबाद के तालाब है बीमारी का घर है.......

गांव के विकास में तालाबों की अहम भूमिका होती है लेकिन जिस गांव के तालाब कई दशको से साफ ही न किए गए उन तालाबों की हालत कैसी होगी ऐसी ही कहानी है गुलावद पंचायत के गांव नौरंगाबाद के तालाबों की इन को देखकर आपको पता चलेगा कि यह तालाब है या कोई जंगल पानी की जगह उग रही है बड़ी बड़ी घास और नीचे है दल दल घास खाने के लिए जो जानवर उसमें घुस जाता है वह उसी में फंसकर उसी में मर जाता है सरकार द्वारा चलाई गई तालाब नवीकरण स्कीम के तहत भी नहीं हो पाई सफाई ग्राम पंचायत के पंच व सरपंचो की लापरवाही के कारण करना पड़ रहा है गांव के लोगो परेशानियों का सामना

66
2649 views