logo

जेपी जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित जेपी के सम्पूर्ण क्रान्ति प्रासंगिकता बढ़ी

बोकारो। सर्वोदय मंडल सह जयप्रकाश स्मारक समिति की ओर से सेक्टर 3डी बोकारो कर्मचारी पंचायत कार्यालय में लोकनायक जयप्रकाश जयंती सह विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम जेपी के चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया व उनके मार्गदर्शन पर चलने व उनके सम्पूर्ण क्रान्ति के विचार को जन जन तक ले जाने का संकल्प लिया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है, सरकार निरंकुश हो गई है। जनता के आवाजों को कुचला जा रहा है। सरकार पूरी तरह बहरी व गूंगी हो चुकी ‌है। देश को सांप्रदायिकता के जहर में झोक दिया गया है। न्यायपालिका भी खतरे में है। चुनाव आयोग जैसी स्वतंत्र व लोकतांत्रिक संस्थाओं को हाईजैक कर लिया गया है। अशांति, हिंसा व अराजकता का राज कायम है। सरकार की मंशा साफ नहीं है । ऐसे में जेपी के विचारों की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। इसके लिए जन जन को खासकर युवाओं को गोलबंद करने की जरूरत है। जेपी के सम्पूर्ण क्रान्ति आयामों में व्यवस्था परिवर्तन के सारे आयाम शामिल हैं। जेपी आंदोलन में सक्रिय रहे साथियों ने अपने अनुभवों को भी याद किया। सत्ता की लालच में व सांप्रदायिकता से कभी समाज में परिवर्तन नहीं हो सकता है। इसलिए इससे बचना होगा खास कर युवाओं को। जनता के हित में समग्र विकास बात करनी होगी।। भूदान आंदोलन से प्राप्त जमीन को चिन्हित कर भूमिहीनों के बीच बांटने के लिए उपयुक्त को ज्ञापन सौंपने, छात्रों के बीच चित्र प्रदर्शनी लगा जेपी गांधी से रूबरू कराने, गांवों में जनसंपर्क, बैठक, गोष्ठी करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अदीप कुमार व संचालन विजय कुमार विजय ने किया। मनोज भारतीय ने जयप्रकाश का बिगुल बजा तो जाग उठी तरूणाई है गीत गाकर जोश भरा। कार्यक्रम को मजदूर नेता आर के बर्मा, डाॅ विनय योग, सुरेन्द्र मिश्रा, महावीर कुमार, कैलाश चंद्र महतो, महावीर महतो, जीवन जगन्नाथ, अमृत बाउरी, शंकर महतो, सुदामा यादव, रविन्द्र प्रसाद सिंह, उपेन्द्र सिंह, अरविंद विकाश आदि ने संबोधित किया।

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया बोकारो झारखण्ड.

43
456 views