logo

जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वरदान का जलवा

उदयपुर जिले के राणा प्रताप उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वरदान उच्च माध्यमिक विद्यालय ऋषभदेव की 14 वर्षीय छात्रा वर्ग हेतू जानवी कलासुआ ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का उच्च प्रदर्शन करते हुए ऊंची कूद प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। एवं राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वरदान उच्च माध्यमिक विद्यालय ऋषभदेव के लिए स्थान बनाया। विद्यालय परिवार ने जानवी कलासुआ के बेहतरीन प्रदर्शन का स्वागत किया और राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता की तैयारी हेतु प्रोत्साहित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही विद्यालय के निदेशक विकास जैन ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल हो कर बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। शारीरिक शिक्षक मनोहर सिंह झाला के अनुसार छात्रा ने पिछले वर्ष भी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लिया था और अच्छा प्रदर्शन किया था।

37
1261 views