
आइये मानव को मानवता से मिलाएं
निरीह बच्चे के लिए हाथ बढ़ाएं..
अंश विनीत मिश्रा, ये प्यारा सा बालक उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के बड़हलगंज क्षेत्र स्थिति ग्राम सिधुवापार का निवासी है, मैं व्यक्तिगत रूप से इस बच्चे और इनके पिता को जानता हूं।
प्रमाणित सूचना है कि अंश के पुरे शरीर में ट्यूमर जैसी गांठे बन रही हैं, ऐसा पिछले कई वर्षों से हो रहा है, मेरी पूरी पुख्ता जानकारी है कि 2022 में इस बच्चे का शल्य चिकित्सा (ऑपरेशन ) एम्स जोधपुर में किया गया था क्योंकि बच्चे के पिता को ऐसी गाठों का इलाज एम्स जोधपुर में ही उपलब्ध बताया गया था।
सर्जरी के बाद आशा की नई किरण तो जागी थी परन्तु कुछ वर्षों बाद पुनः ये सिलसिला शुरू हो गया और इन गांठों से बच्चे को असहनीय दर्द होता है।
बच्चे के पिता विनीत मिश्रा एक ऑटो रिक्शा चालक हैं और अपनी क्षमता भर इस भाई ने बच्चे की जान बचाने का पूरा प्रयास लगा दिया है, समाज के बहुत से समाजसेवकों और जिम्मेदार नागरिकों ने भी अंश को बचाने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव आर्थिक सहयोग देने का प्रयास किया है, परन्तु अब पुनः अंश को लेकर ज़ब उसके पिता एम्स जोधपुर गए तो वहां एक्सरे करने के बाद डाक्टरों ने अंश की बीमारी को दुर्लभ घोषित कर दिया और बताया कि इसका टेस्ट सिर्फ मुंबई में हो सकता है और इलाज सिर्फ अमेरिका में सम्भव है।
गरीब पिता के लिए यह इलाज अब असंभव सा लगने लगा है परन्तु एक एक रूपये से लाखों करोड़ का टेक्स दे देने वाले हम भारतीय एक बच्चे का जीवन बचाने के लिए थोड़ी मदद तो कर ही सकते हैं।
समाचार के साथ मैं परिवार की पूरी जानकारी शेयर कर रहा हूं कृपा करके भगवान का नाम लेकर जो संभव हो मदद करें ताकि हम बच्चे को बचाने का अंतिम परन्तु सफल प्रयास कर सकें 🙏
पीड़ित का नाम : अंश मिश्रा
पिता : विनीत मिश्रा
पता : सिधुवापार, बड़हलगंज गोरखपुर उत्तर प्रदेश
QR Code attached