logo

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन मिशन का शुभारंभ जिले के किसानों में उत्साह

प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन मिशन के शुभारंभ अवसर पर आगर जिले से नई दिल्ली कार्यक्रम में जावेद असलम सोयत कलां एवं पंकज यादव काशी बरडिया ने लिया भाग

आगर मालवा, 11 अक्टूबर। कलेक्टर श्रीमती प्रीति यादव के निर्देशन में शनिवार को प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY), दलहन मिशन (Pulse Mission along with some other Schemes) के शुभारंभ का कार्यक्रम कृषि विज्ञान केंद्र, आगर-मालवा में आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष श्री ओम मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भेरूसिंह चौहान, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री जितेन्द्र सिहं , कृषि समिति अध्यक्ष श्री सुंदरलाल यादव, किसान संघ प्रातां उपाध्यक्ष श्री डुंगर सिंह सिसौदिया उपस्थित रहे,

जिला अध्यक्ष श्री मालवीय द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और दलहन मिशन जैसी योजनाएँ किसानों के जीवन में समृद्धि लाने वाली हैं, केंद्र और राज्य सरकार लगातार किसानों की आय बढ़ाने और कृषि को आधुनिक बनाने की दिशा में कार्य कर रही है, अब समय है कि हमारे किसान नई तकनीकों को अपनाकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री चौहान द्वारा किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना एवं दलहन मिशन जैसी योजनाएँ किसानों के जीवन में आर्थिक सशक्तिकरण का नया अध्याय लिखेंगी। आज का यह कार्यक्रम किसानों में जागरूकता और आत्मविश्वास दोनों बढ़ाने का कार्य करेगा। सरकार किसानों की हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में विकास के नए द्वार खुलेंगे।
कृषि समिति अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दलहन मिशन और भावांतर योजना जैसी योजनाएँ हमारे किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। किसानों को अब पारंपरिक खेती से आगे बढ़कर वैज्ञानिक पद्धतियों और तकनीकी साधनों को अपनाना होगा। सरकार का लक्ष्य है कि हर किसान की मेहनत का उचित मूल्य मिले और कृषि एक लाभकारी व्यवसाय के रूप में स्थापित हो।
कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. ए.के. दीक्षित ने किसानों को रबी फसलों की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रबी मौसम में गेहूँ, चना, मसूर, सरसों, और अलसी जैसी फसलों की उत्पादकता बढ़ाने हेतु संतुलित खाद प्रबंधन, समय पर बुवाई, उन्नत बीजों का चयन तथा जल संरक्षण तकनीकों का अपनाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने किसानों को नवीनतम कृषि यंत्रों के उपयोग और जैविक तरीकों से मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने की भी सलाह दी। डॉ. दीक्षित ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र हमेशा किसानों के साथ है और निरंतर तकनीकी सहायता प्रदान करता रहेगा।
उप संचालक कृषि श्री विजय चौरसिया ने कार्यक्रम में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि "प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना (PMDDKY) किसानों को भंडारण, प्रसंस्करण और विपणन की आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने का कार्य करेगी। इससे किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा और कृषि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। वहीं दलहन मिशन का उद्देश्य देश में दालों के उत्पादन को बढ़ाना और आयात पर निर्भरता को कम करना है। इन योजनाओं से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी तथा ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत बनेगी। श्री चौरसिया द्वारा श्लोगन के माध्यम से जिले के किसानों को संदेश भी दिया है कि कृषि केवल आजीविका नहीं, बल्कि हमारे देश की आत्मा है। किसानों की प्रगति ही राष्ट्र की समृद्धि है।
कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आर.पी.एस. शक्तावत एवं डॉ. मनीष संचान द्वारा भी किसानों को रबी फसल हेतु जानकारी दी गई एवं कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजेन्द्र गवली, श्री मुकेश कुमार चन्द्रपुरी एवं श्री राहुल बामनिया सुचना सहायक द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का आभार व्यक्त श्री मेहरबान सिंह यादव द्वारा। कार्यक्रम में कृषि विभान्स के समस्त कर्मचारी सास्थित रहें।

12
320 views