logo

मां की ममता फिर से शर्मसार होते हुए नजर आई।


शव को स्थानीय सार्वजनिक शमसान घाट मे दफनाया, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाददाता रितीक शर्मा

अलवर। गोलाकाबास बस स्टैंड टहला दौसा मार्ग पर स्थित एक मेडिकल स्टोर के सामने शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सड़क के किनारे नाले मे एक नवजात मृत लड़की होने की सूचना क्षेत्र मे आग की तरह फैल गई ग्रामीण रूपेश गोयल ने मृत नवजात शिशु को अस्पताल पंहुंचाया.
राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ विनोद कुमार प्रजापत ने बताया कि मृत नवजात शिशु करीब साढ़े पांच छ माह की है जिसको ग्रामवासी लेकर आये थे जिसकी सूचना गोलाकाबास पुलिस चौकी को दी गई उसके बाद पुलिस के आने पर पोस्टमार्टम करके डी एन ए सैंपल भी लिया गया तथा बालिका के शव को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
जिसके बाद पुलिस व ग्रामवासियों ने बालिका के शव को स्थानीय सार्वजनिक शमसान घाट मे दफनाया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

285
9489 views